Wednesday, March 25, 2015

RTI डालें उसका प्रारूप दिया जा रहा है

आओ बदलाव की बयार बहाएं ..............................एक छोटा प्रयास कर सकता है बड़ा विकास 
SHOW YOUR TRUE LOVE FOR VILLAGE
अपने गाँव के विकास के बारे में जानने के लिए RTI डालें और उस जानकारी को सब गाँव वालों से साझा करें .......यहाँ किस प्रकार RTI डालें उसका प्रारूप दिया जा रहा है
सेवा में 
लोक सूचना अधिकारी 
ब्लॉक कार्यालय ,.............
जिला ................
विषय : सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1 ) के अंतर्गत आवेदन
महोदय
प्रार्थी ग्राम पंचायत ...................बलॉक ...........जिला ............से सम्बंधित सूचना प्राप्त करना चाहता/चाहती है सूचना शुल्क दस रुपए का पोस्टल आर्डर संख्या ...............सलग्न है I आपके द्वारा प्रतिलिपि शुल्क अवगत कराने पर जमा कर दिया जाएगा I अत: निम्न बिन्दुओं की सूचना देने का कष्ट करें I
१. यह की ग्राम पंचायत .........के प्रत्येक गाँव के लिए 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2014 तक किन किन मदों व निधियों में क्या धन आया उसकी सूची उप्लब्ध् कराने के कृपा करें
२. यह की ग्राम पंचायत .........के प्रत्येक गाँव के लिए 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2014 तक आये हुए मदों और नीधियों से क्या क्या कार्य पूर्ण या अपूर्ण हुए और उससे हुए लाभार्थियों की सूची उप्लब्ध् कराएं
3.यह की ग्राम पंचायत .........के प्रत्येक गाँव के लिए 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2014 तक इंदिरा आवास , अटल आवास और शौचालय के लाभार्थियों के सूचि व् पते देने की कृपा करें I
४. यह की ग्राम पंचायत .........के प्रत्येक गाँव के लिए 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2014 तक मनरेगा व् एन. आर. एच. एम के तहत कितना धन आया व् इसका क्या उपयोग हुआ उन कार्यों और लाभारार्थियों के सूची देने की कृपा करें I
प्रार्थी आशा करता है की उपरोक्त सूचनाएं पूर्ण और निश्चित समय में मिल जाएंगी I
नाम ..............
पता ...............
ईमेल .............
मोबाइल ............
.............................................END....................................................................
दस रुपए का पोस्टल आर्डर पोस्ट ऑफिस से लें और उसका काउंटर फॉयल अपने पास रख कर बाकी प्रार्थना पत्र के साथ उसे भर कर स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दें ..........भेजे गए हर दस्तावेज की फोटो कॉपी अपने पास जरूर संभाल कर रखें I
यकीन मानिए बहुत कुछ बदलाव होगा ...एक कोशिश जरूर कीजिए 






सेवा में , RTI/2015-01
लोकसूचना अधिकारी दिनांक : 07.02.2015
दूरस्थ शिक्षा विभाग (मुख्य कार्यालय)
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, बहादुर शाह जफ़र मार्ग, नई दिल्ली- 110 002 ।

विषय :- सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन ।
महोदय कृपया मुझे सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत निम्नलिखित जानकारी उपलब्द कराई जाए :-
1 क्या कोई स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी या डिस्टेंस ऐजुकेशन ब्यूरो से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अपने राज्य के भीतर ही अपने अपने स्टडी सेंटर / फेस्लिटेशन सेंटर / काउंसलिंग सेंटरों के माध्यम से अपने कोर्स करवा सकती है या फिर अपने राज्य से बाहर अन्य राज्यों में भी ऐसा कर सकती है ?
2 ओपन डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम के तहत कौन –कौन सी यूनिवर्सिटी पूरे भारत में या भारत के बाहर कहीं भी अपना कोर्स करवा सकती है ? (कृपया नाम सहित बताएं)
3 बहुत सी यूनिवर्सिटी जिनको पहले डिस्टेंस एजुकेशन कौंसिल की मान्यता थी ,वो अभी भी लगातार लोगों को पूरे भारत में अपने स्टडी सेंटर के माध्यम से कोर्स करवा रही हैं ,क्या ये यूनिवर्सिटियां ऐसा कर सकती है ?
4 कर्नाटका स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा पूरे भारत में अपने स्टडी सेंटरों के माध्यम से चलाये जा रहे कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के मानकों के अनुसार मान्य हैं ?
इस सम्बन्ध में फीस के रूप में 10 रुपए का पोस्टल आर्डर…………………. सलंग्न हैं ।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
निवेदन:- कृपया मांगी गई जानकारी संघ की राजभाषा हिंदी में ही उपलब्द करवाई जाए ।
भवदीय,
संजय राणा




सूचना का अधिकार (प्रथम अपील)
यदि सूचना पाने के लिए आवेदन देने के 30 दिन बीत जाने के बाद भी आपको सूचना नहीं मिली या ग़लत और आधी-अधूरी अथवा भ्रामक। या फिर सूचना का अधिकार क़ानून की धारा 8 के प्रावधानों को तोड़-मरोड़ कर आपको सूचना देने से मना कर दिया गया। यह कहा गया कि फलां सूचना दिए जाने से किसी के विशेषाधिकार का हनन होता है या फलां सूचना तीसरे पक्ष से जुड़ी है इत्यादि ,तब आप आवेदन जमा करने के 30 दिनों बाद, लेकिन 60 दिनों के अंदर लोक सूचना अधिकारी से वरिष्ठ अधिकारी, (प्रथम अपीलीय अधिकारी) के यहां अपील कर सकते हैं। प्रथम अपील के लिए आमतौर पर कोई फीस निर्धारित नहीं है। हालांकि कुछ राज्य सरकारों ने अपने यहां प्रथम अपील के लिए भी शुल्क निर्धारित कर रखा है। प्रथम अपील के लिए कोई निश्चित प्रारूप (फॉर्म) नहीं होता है। आप चाहें तो एक सादे काग़ज़ पर भी लिखकर प्रथम अपील तैयार कर सकते हैं। हालांकि इस मामले में भी कुछ राज्य सरकारों ने प्रथम अपील के लिए एक ख़ास प्रारूप तैयार कर रखा है। प्रथम अपील के साथ आरटीआई आवेदन, लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना (यदि उपलब्ध कराई गई है तो) एवं आरटीआई आवेदन के साथ दिए गए शुल्क की रसीद आदि की फोटोकॉपी लगाना न भूलें। इस क़ानून के प्रावधानों के अनुसार, यदि लोक सूचना अधिकारी आपके द्वारा मांगी गई सूचना 30 दिनों के भीतर उपलब्ध नहीं कराता है तो आप प्रथम अपील में सारी सूचनाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए भी कह सकते हैं।भले ही सूचना हज़ार पन्नों की क्यों न हो।
मित्रों हमारी संस्था निःशुल्क विधिक परामर्श केंद्र "सूचना का अधिकार" पर 1 पुस्तक प्रकाशित करवाने जा रही है जिसे लोगो में निःशुल्क वितरित किया जायेगा अगर आपने RTI की मदद से किसी विभागीय भ्रष्टाचार या घोटाले को उजागर किया है तो अपनी कहानी हमें भेजिए हम आपकी कहानी अपनी पुस्तक में प्रकाशित करेंगे हमारा पता है:-
निःशुल्क विधिक परामर्श सह वाद सुलह समझौता केंद्र
हरिहर पार्वती कक्ष
अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ भवन
पोस्ट- दलसिंह सराय
जिला - समस्तीपुर
( बिहार)
पिन- 848114
आपके सहयोग के लिए हम आपके आभारी रहेंगे धन्यवाद




सूचना का अधिकार (RTI)
सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करे
सबसे पहले आप यह पता लगाये की आप जिस विभाग से सूचना मांगना चाहते हैं वह राज्य सरकर से सम्बंधित है या केंद्र सरकार से, केंद्र सरकार के विभागों के लिए आवेदन सादे कागज पर बनाया जाता है।राज्य सरकार के विभागों के लिए कुछ सरकारो ने निशिचत फार्म बनवाये हैं तो कुछ सादे कागज पर आवेदन स्वीकार करते हैं।आप सभी फार्म www.righttoinformation.org से डाउनलोड भी कर सकते हैं। सूचना प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन भरकर जिस विभाग से सूचना प्राप्त करना हो उस विभाग के लोक सूचना पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।RTI act के प्रावधानो के अधीन लोक सूचना अधिकारी को 30 दिनों के अंदर सूचना उपलब्ध करना होता है।
मित्रों हमारी संस्था निःशुल्क विधिक परामर्श केंद्र "सूचना का अधिकार" पर 1 पुस्तक प्रकाशित करवाने जा रही है जिसे लोगो में निःशुल्क वितरित किया जायेगा अगर आपने RTI की मदद से किसी विभागीय भ्रष्टाचार या घोटाले को उजागर किया है तो अपनी कहानी हमें भेजिए हम आपकी कहानी अपनी पुस्तक में प्रकाशित करेंगे हमारा पता है:-
निःशुल्क विधिक परामर्श सह वाद सुलह समझौता केंद्र
हरिहर पार्वती कक्ष
अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ भवन
पोस्ट- दलसिंह सराय
जिला - समस्तीपुर
( बिहार)
पिन- 848114
आपके सहयोग के लिए हम आपके आभारी रहेंगे धन्यवाद
https://m.facebook.com/profile.php?id=704597526230909
ये हमारी संस्था का fb पेज का लिंक है plz like dis page. धन्यवाद
#Adv Chandan Jaiswal

2 comments:

  1. SIR JI MEIN ALIGARH UP SE HUN AUR MUJHE PNB HEAD OFFICE DELHI SE RTI DALNI HAI
    TO KYA MEIN PNB HEAD OFFICE KE JAN SUCHNA ADHIKARI KO SAMBHDIT KARNA HAI
    2- AUR LIFAFE PAR JAN SUCHANA ADHIKARI PNB HEAD OFFICE DELHI KO HI LIKHNA HAI PLS REPLY

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing information related to RTI. we also provide information to File Online RTI.File Online RTI

    ReplyDelete