डू इट योरसेल्फ: ऐसे पता लगाएं फोन का IMEI नंबर, चोरी होने पर आता है काम...3 of 3
दैनिक भास्कर Mar 16, 2015, 16:44 PM IST
फोन खोने पर पता लगाएं IMEI :
रिटेल बॉक्स :
जब आप मोबाइल खरीदते हैं तो उसके रिटेल बॉक्स और बिल दोन पर IMEI नंबर लिखा होता है। ऐसे में जरूरी है कि बिल के साथ रिटेल बॉक्स को भी संभाल कर रखा जाए। IMEI नंबर रिटेल बॉक्स पर एक स्टीकर पर लिखा होता है। ये बॉक्स मोबाइल की रिसेल के समय भी काम आता है।
एंड्रॉइड यूजर्स :
एंड्रॉइड यूजर्स भी रिटेल बॉक्स और बिल से IMEI नंबर देख सकते हैं। हालांकि, ऐसी स्थिति आ जाए कि फोन के साथ रिटेल बॉक्स और बिल भी गुम जाए, तब भी एंड्रॉयड यूजर्स अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता लगा सकते हैं। उन्हें इसके लिए गूगल डैशबोर्ड (Dashboard) की लॉगिन लिंक का इस्तेमाल करना होगा। यहां पर एंड्रॉइड के ऑप्शन पर क्लिक करने से आपके फोन की IMEI के साथ दूसरी डिटेल भी मिल जाएगी।
फोन खोने पर पता लगाएं IMEI :
रिटेल बॉक्स :
जब आप मोबाइल खरीदते हैं तो उसके रिटेल बॉक्स और बिल दोन पर IMEI नंबर लिखा होता है। ऐसे में जरूरी है कि बिल के साथ रिटेल बॉक्स को भी संभाल कर रखा जाए। IMEI नंबर रिटेल बॉक्स पर एक स्टीकर पर लिखा होता है। ये बॉक्स मोबाइल की रिसेल के समय भी काम आता है।
एंड्रॉइड यूजर्स :
एंड्रॉइड यूजर्स भी रिटेल बॉक्स और बिल से IMEI नंबर देख सकते हैं। हालांकि, ऐसी स्थिति आ जाए कि फोन के साथ रिटेल बॉक्स और बिल भी गुम जाए, तब भी एंड्रॉयड यूजर्स अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता लगा सकते हैं। उन्हें इसके लिए गूगल डैशबोर्ड (Dashboard) की लॉगिन लिंक का इस्तेमाल करना होगा। यहां पर एंड्रॉइड के ऑप्शन पर क्लिक करने से आपके फोन की IMEI के साथ दूसरी डिटेल भी मिल जाएगी।
No comments:
Post a Comment