Friday, February 27, 2015

बायोडाटा को बनाये कुछ इस तरह खास

बायोडाटा को बनाये कुछ इस तरह खास
नौकरी के लिये जाने से पहले आपके पास एक अच्छा रिज्यूम (बायोडेटा) होना जरूरी है, जो आपकी पहचान और काम के बारे में बताता है। बायोडाटा आपकी पढ़ाई, गुण, निपुणता, कार्यकुशलता और अनुभवों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से नौकरी दिलाने में मदद करता है।
नोट्स
बायोडाटा बनाने से पहले अपने बारे में सभी वास्तविक जानकारी, तारीख आदि इकट्ठा कर लें फिर अपने विषय में जो खास जानकारी आप देना चाहते हैं, उन्हें नोट कर लें। फिर बायोडाटा तैयार करें।
जानकारियां
बायोडाटा की शुरुआत अपने विषय में व्यक्तिगत जानकारियों से करें, जिसमें आपका नाम-पता और मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी होना चाहिए।
लक्ष्य
बायोडाटा में ऐसा कुछ लिखें जो ये दर्शाता हो कि आपने करियर के लिए क्या लक्ष्य निर्धारित कर रखा है या आप कैसे काम करने वाले हैं। यहां आप अपने करियर के बारे में थोड़ी-सी जानकारी दे सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
आप प्रमुख परीक्षाओं के बारे में उनके माक्र्स और परसेंट के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दे सकते हैं।
अन्य योग्यता
शैक्षणिक योग्यताओं के अलावा आप वह सर्टिफिकेट भी लगा सकते हैं, जो आपने अपनी पढ़ाई पूरी करते समय हासिल की थी। जैसे कोई केस कोर्स या डिप्लोमा। लेकिन आप जिस नौकरी के लिए जा रहे हैं, आपकी विशेषता उस काम में कितनी अहम है, इससे उस संस्थान का क्या फायदा हो सकता है, इसका ध्यान रखें।
विशेष गतिविधियां
आपने खेल में कुछ खास किया हो। इस तरह की विशेष गतिविधियों की भी जानकारी दे सकते हैं, जैसे इससे आपके सक्रिय होने का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
कार्य अनुभव
अपने करियर में किए गए कामों का ब्योरा दे सकते हैं, जो अहम हो उसे ही बायोडाटा में जगह दें। आप पुराने अनुभवों के बारे में भी बता सकते हैं या फिर दूसरे संस्थानों में काम किया हो इसकी जानकारी दे सकते हैं।
बॉडी लैंग्वेज
आपने बायोडाटा और खुद को किस तरह प्रस्तुत किया। यह जरूरी नहीं है, आप क्या कहते हैं, यह ज्यादा जरूरी है, आप उसे किस तरह कहते हैं। आप किसी से बात करें तो बॉडी लैंग्वेज पर जरूर ध्यान दें।
खास बात
बायोडाटा में कोई गलत जानकारी न दें, बल्कि ऐसा होना चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति आपसे कुछ सवाल कर सके।

No comments:

Post a Comment