Friday, February 13, 2015

रसोई गैस का सिलेंडर भी होता है एक्स्पायर!

रसोई गैस का सिलेंडर भी होता है एक्स्पायर!
==============================
क्या आप जानते है कि आपका रसोई गैस सिलेंडर भी एक्स्पायर होता है और उस पर एक्स्पायरी डेट भी लिखी होती है? ऐसे सिलेंडर का उपयोग करना न सिर्फ़ असुरक्षित होता है बल्कि इससे अनहोनी का खतरा भी बना रहता है। इसलिए वेन्डर से सिलेंडर लेने से पहले एक्स्पायरी डेट जरुर जांच ले। सिलेंडर पर एक्स्पायरी डेट कोड वर्ड में लिखी होती है जैसे B:11
A,B,C,D ये चारो अक्षर साल की चार तिमाही को दर्शाते है यानी A का मतलब है- जनवरीसे मार्च B का मतलब है -अपरैल से जून C का मतलब है- जूलाई से सितंबर और D का मतलब है- अक्तूवर से दिसंबर । इस तरह B 11 का अर्थ यह हुआ कि यह सिलेंडर की दूसरी तिमाही में एक्स्पायर हो जायेगा ।
,,,,,, और आप असे अनुरोध है की ..... इसे ज़रूर शेयर करें ...

No comments:

Post a Comment