Tuesday, November 11, 2014

बिना किसी साफ्टवेयर के विण्‍डोज को ऑटो शटडाउन करें-

बिना किसी साफ्टवेयर के विण्‍डोज को ऑटो शटडाउन करें-
आप कम्‍प्‍यूटर पर कोई काम कर रहे हैं जैसे डाउनलोडिंग, सी0डी0 बर्निग, वीडियो कर्न्‍वटिंग आदि जिसमें 5 मिनट से लेकर 2 घण्‍टे तक का समय लगता है, और आप चाहते हैं कि दो घण्‍टे बादआपका कम्‍प्‍यूटर अपने आप शटडाउन हो जाये, तो इसके लिये आपको इण्‍टरनेट से कोई एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी या फिर कम्‍प्‍यूटर के सामने तक बैठे रहना होगा जब तक कि आपका काम पूरा न हो जाये औरउसके बाद कम्‍प्‍यूटर को स्‍वंय शटडाउन करना होगा और यदि रात के समय आप कोई डाउनलोडिग कर रहें है और उसमें दो घण्‍टे का समय लगता है तो इसके लिये या तोआप डाउनलोडिंग बीच में ही बन्‍द करगें या फिर दो घण्‍टे जाग कर अपनी नींद खराब करेंगे। लेकिन एक तरीका है जिससे आपको अपनी नींद खराब करने की जरूरत नहीं है आपका कम्‍प्‍यूटर यह काम स्‍वयं कर सकता है और इसके आपको कोई साफ्टवेयर भी डालने की जरूरत नहीं है। बस आपको एक फाइल अपने कम्‍प्‍यूटर मेंसेव करनी होगी और आपका कम्‍प्‍यूटर आपके समय के अनुसार स्‍वत ही बन्‍द हो जायेगा।
स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर करें------आल प्रोग्राम पर जायें-------ऐसेस‍रीज पर जायें---------- नोटपैड को ओपन करें
नोटपैड ओपन करने के बाद उसमें टाइप करें shutdown -s -t, इस कोड को लिखने के बाद जितने समय में कम्‍प्‍यूटर को बंद या शटडाउन करना है उतना समय सेकेण्‍ड में लिखिये मानिये आपको अपने कम्‍प्‍यूटर को 30 मिनट बाद बन्‍द करना है तो टाइप कीजिये shutdown -s -t 1800और इस फाइल को सेव कर दीजिये। फाइल सेव करते समय आप जो भी नाम दें उसके बाद.bat अवश्‍य लगा दें। जैसे आपको ram नाम से फाइल सेव करनी है तो आपको लिखना होगाram.bat । फाइल के से होने के बाद बनी हुई फाइल को ओपनकरिये यहॉ आपके कम्‍पयूटर के शटडाउन होने का मैसेज लिखा आयेगा और आपके लगाये हुए समय पर कम्‍प्‍यूटर अपने आप शटडाउन हो जायेगा। अगली बार जब भी आपको 30मिनटबाद कम्‍प्‍यूटर को शटडाउनकरना हो तो बस इसी फाइल को फिर से ओपन कर लीजिये और आपका टाइमर फिर से एक्‍टीवेट हो जायेगा।

No comments:

Post a Comment