ब्लॉग पर कौन से गेजेट्स
लगाने चाहिए ?
कई नए नए ब्लोगर्स होते हैं,जो जैसे तैसे करके ब्लॉग तो बना भी लेते हैं.लेकिन उन्हें ये पता नही होता की ब्लॉग बनाते ही सबसे ज्यादा कौन कौन से गेजेट्स लगाने चाहिए.जो एक ब्लॉग केलिए सबसे ज्यादा जरुरी होते हैं.आज हम उन्ही गेजेट्स के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
1.Follow by Email
ये गेजेट ब्लॉग की पोस्ट्स ईमेल द्वारा समर्थकों तक पहुँचाने का कार्य करता है.इसे ब्लॉग पर तब लगाना चाहिए जब आप RSS Feed पर अपने ब्लॉग का रजिस्ट्रेशनकर चुके हों.तब ही ये विजेट आपके ब्लॉग पर काम करेगा.वर्ना नही.
2.Popular Posts
ये गेजेट आप ब्लॉग पर तब लगा सकते हैं जब आप अपने ब्लॉग पर पांच से ज्यादा पोस्ट्स कर चुके हों.तब ये आपके ब्लॉग की पोपुलर पोस्ट्स दिखायेगा.
3 .Blog's stats
ये गेजेट अपने ब्लॉग को शुरू करते ही लगा सकते हैं.इसको लगाने से आपको ये पता चलेगा की आपका ब्लॉग कितनी बार विजिट किया गया है.ये बहुत अच्छा गेजेट है.
4.Pages
ये गेजेट भी आप ब्लॉग शुरू करते ही लगा सकते हैं.इसे ब्लॉग के हेडर की तरफ लगानाचाहिए.इसको लगाने से आपके ब्लॉग के होम पेज पर आने में आसानी रहती है.इसे लगतेही आपके ब्लॉग पर होम लिखा नज़र आने लगता है.
5 .Blog List
अपने ब्लॉग पर दुसरे हिंदी ब्लोग्स का अपडेट्स लगाने के लिए आप इस गेजेट को अपनेब्लॉग पर लगा सकते हैं.इससेआपकी ब्लॉग के जरिये दूसरी ब्लोग्स का भी प्रमोशन होगा.और उनकी हर एक पोस्ट आपके ब्लॉग पर अपडेट होती रहेगी.यानी उनकी ब्लॉग की पोस्ट्स के लिंक आपको अपनी ब्लॉग पर ही नज़र आते रहेंगे.जिससे आपको पता चलता रहेगा की किस ब्लॉग परकौन सी पोस्ट आई है.
6.Feed
जब आप RSS फीड पर अपने ब्लॉग का रजिस्ट्रेशन करवाचुकें तभी इस गेजेट को अपनेब्लॉग पर लगायें.इसे RSS फीड पर रजिस्ट्रेशन करवानेके बाद ब्लॉग पर लगाना जरुरी भी होता है.इसको लगाने से आपके ब्लॉग की पोस्ट्स की फीड नज़र आती रहेगी.
7 . Labels
इस गेजेट को अपने ब्लॉग की विषय सूची लगाने के लिए इस्तिमाल किया जाता है.इसको ब्लॉग पर लगाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर अपने ब्लॉग की विषय सूची नज़र आने लगेगी.
8 .Profile
इस गेजेट को अपने ब्लॉग पर अपनी प्रोफाइल दिखने के लिए यूज किया जाता है.चाहे तो आप ब्लॉग शुरू करते ही इसे अपने ब्लॉग पर लगा सकतेहैं.इसको लगाने से आपको अपने ब्लॉग पर अपनी प्रोफाइल नज़र आएगी.
आज के लिए फकत इतना ही.आइन्दा आपको और भी ब्लॉगगेजेट्स के बारे में भी बताया जायेगा.जिनको ब्लॉग पर लगाना जरुरी होता है.ये सभी गेजेट्स आपको ब्लोगर की तरफ से ही मिलते हैं.इनको पाने के लिए आप सबसे पहले अपने ब्लॉग पर लॉग इन करें.उसके बाद डेशबोर्ड पर जाएँ.और फिर लेआउट पर जाएँ.और ब्लॉग के ले आउट पर जाकर Add a Gadget पर क्लिक करें.इस पर क्लिक करते ही आपको ये सभी गेजेट्स नज़र आयेंगे.इनको अपने ब्लॉग पर लगाने के लिएइनके सामने दिए गये प्लस केनिशान पर क्लिक कीजिये.और अपने ब्लॉग पर एड कर सकते हैं.फिर अपने ब्लॉग पर आप जिस गेजेट को चाहे किसी भी जगह पर सेट कर सकते हैं.याद रहे ये सभी ब्लोगर ब्लॉग केलिए है.
लगाने चाहिए ?
कई नए नए ब्लोगर्स होते हैं,जो जैसे तैसे करके ब्लॉग तो बना भी लेते हैं.लेकिन उन्हें ये पता नही होता की ब्लॉग बनाते ही सबसे ज्यादा कौन कौन से गेजेट्स लगाने चाहिए.जो एक ब्लॉग केलिए सबसे ज्यादा जरुरी होते हैं.आज हम उन्ही गेजेट्स के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
1.Follow by Email
ये गेजेट ब्लॉग की पोस्ट्स ईमेल द्वारा समर्थकों तक पहुँचाने का कार्य करता है.इसे ब्लॉग पर तब लगाना चाहिए जब आप RSS Feed पर अपने ब्लॉग का रजिस्ट्रेशनकर चुके हों.तब ही ये विजेट आपके ब्लॉग पर काम करेगा.वर्ना नही.
2.Popular Posts
ये गेजेट आप ब्लॉग पर तब लगा सकते हैं जब आप अपने ब्लॉग पर पांच से ज्यादा पोस्ट्स कर चुके हों.तब ये आपके ब्लॉग की पोपुलर पोस्ट्स दिखायेगा.
3 .Blog's stats
ये गेजेट अपने ब्लॉग को शुरू करते ही लगा सकते हैं.इसको लगाने से आपको ये पता चलेगा की आपका ब्लॉग कितनी बार विजिट किया गया है.ये बहुत अच्छा गेजेट है.
4.Pages
ये गेजेट भी आप ब्लॉग शुरू करते ही लगा सकते हैं.इसे ब्लॉग के हेडर की तरफ लगानाचाहिए.इसको लगाने से आपके ब्लॉग के होम पेज पर आने में आसानी रहती है.इसे लगतेही आपके ब्लॉग पर होम लिखा नज़र आने लगता है.
5 .Blog List
अपने ब्लॉग पर दुसरे हिंदी ब्लोग्स का अपडेट्स लगाने के लिए आप इस गेजेट को अपनेब्लॉग पर लगा सकते हैं.इससेआपकी ब्लॉग के जरिये दूसरी ब्लोग्स का भी प्रमोशन होगा.और उनकी हर एक पोस्ट आपके ब्लॉग पर अपडेट होती रहेगी.यानी उनकी ब्लॉग की पोस्ट्स के लिंक आपको अपनी ब्लॉग पर ही नज़र आते रहेंगे.जिससे आपको पता चलता रहेगा की किस ब्लॉग परकौन सी पोस्ट आई है.
6.Feed
जब आप RSS फीड पर अपने ब्लॉग का रजिस्ट्रेशन करवाचुकें तभी इस गेजेट को अपनेब्लॉग पर लगायें.इसे RSS फीड पर रजिस्ट्रेशन करवानेके बाद ब्लॉग पर लगाना जरुरी भी होता है.इसको लगाने से आपके ब्लॉग की पोस्ट्स की फीड नज़र आती रहेगी.
7 . Labels
इस गेजेट को अपने ब्लॉग की विषय सूची लगाने के लिए इस्तिमाल किया जाता है.इसको ब्लॉग पर लगाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर अपने ब्लॉग की विषय सूची नज़र आने लगेगी.
8 .Profile
इस गेजेट को अपने ब्लॉग पर अपनी प्रोफाइल दिखने के लिए यूज किया जाता है.चाहे तो आप ब्लॉग शुरू करते ही इसे अपने ब्लॉग पर लगा सकतेहैं.इसको लगाने से आपको अपने ब्लॉग पर अपनी प्रोफाइल नज़र आएगी.
आज के लिए फकत इतना ही.आइन्दा आपको और भी ब्लॉगगेजेट्स के बारे में भी बताया जायेगा.जिनको ब्लॉग पर लगाना जरुरी होता है.ये सभी गेजेट्स आपको ब्लोगर की तरफ से ही मिलते हैं.इनको पाने के लिए आप सबसे पहले अपने ब्लॉग पर लॉग इन करें.उसके बाद डेशबोर्ड पर जाएँ.और फिर लेआउट पर जाएँ.और ब्लॉग के ले आउट पर जाकर Add a Gadget पर क्लिक करें.इस पर क्लिक करते ही आपको ये सभी गेजेट्स नज़र आयेंगे.इनको अपने ब्लॉग पर लगाने के लिएइनके सामने दिए गये प्लस केनिशान पर क्लिक कीजिये.और अपने ब्लॉग पर एड कर सकते हैं.फिर अपने ब्लॉग पर आप जिस गेजेट को चाहे किसी भी जगह पर सेट कर सकते हैं.याद रहे ये सभी ब्लोगर ब्लॉग केलिए है.
No comments:
Post a Comment