Monday, December 22, 2014

अपने मोबाइल फ़ोन पे *#07# डायल करें।

अपने मोबाइल फ़ोन पे *#07# डायल करें। यह आपके फोन
का radiation level पता करने के लिए है। अगर यह sirf 1.6watt/kg
से कम है तो ठीक है। पर अगर जिआदा है
तो अभी अपना फ़ोन बदल लें। और अगर *#07# आपके फ़ोन पे
कोई सन्देश नहीं देत्ता तो फ़ोन बदलना bahut
ही जरूरी है। यह रेडिएशन आपके और आपके
परिवार वालों के लिए बहुत ही खतरनाक है।
आप सभी लोगो से गुज़ारिश है कि ये सुचना आपके जितने ग्रुप्स हे उनमे भी send करें।

Friday, December 12, 2014

full name

BJP-------18002662020
A.M. — Ante meridian
P.M. — Post meridian
B. A. — Bachelor of Arts
M. A. — Master of Arts
B. Sc. — Bachelor of Science
M. Sc. — Master of Science
B. Sc. Ag. — Bachelor of Science in
Agriculture
M. Sc. Ag. — Master of Science in Agriculture
M. B. B. S. — Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery
M. D. — Doctor of Medicine
M. S. — Master of Surgery
Ph. D. / D. Phil. — Doctor of Philosophy (Arts & Science)
D. Litt./Lit. — Doctor of Literature / Doctor of Letters
D. Sc. — Doctor of Science
B. Com. — Bachelor of Commerce
M. Com. — Master of Commerce
Dr. — Doctor
B. P. — Blood Pressure
Mr. — Mister
Mrs. — Mistress
M.S. — miss (used for female married & unmarried)
Miss — used before unmarried girls)
M. P. — Member of Parliament
M. L. A. — Member of Legislative Assembly
M. L. C. — Member of Legislative Council
P. M. — Prime Minister
C. M. — Chief Minister
C-in-C — Commander-In-Chief
L. D. C. — Lower Division Clerk
U. D. C. — Upper Division Clerk
Lt. Gov. — Lieutenant Governor
D. M. — District Magistrate
V. I. P. — Very Important Person
I. T. O. — Income Tax Officer
C. I. D. — Criminal Investigation Department
C/o — Care of
S/o — Son of
C. B. I. — Central Bureau of Investigation
G. P. O. — General Post Office
H. Q. — Head Quarters
E. O. E. — Errors and Omissions Excepted
Kg. — Kilogram
Kw. — Kilowatts
Gm. — Gram
Km. — Kilometer
Ltd. — Limited
M. P. H. — Miles Per Hour
KM. P. H. — Kilometre Per Hour
P. T. O. — Please Turn Over
P. W. D. — Public Works Department
C. P. W. D. — Central Public Works Department
U. S. A. — United States of America
U. K. — United Kingdom (England)
U. P. — Uttar Pradesh
M. P. — Madhya Pradesh
H. P. — Himachal Pradesh
U. N. O. — United Nations Organization
W. H. O. — World Health Organization
B. B. C. — British Broadcasting Corporation
B. C. — Before Christ
A. C. — Air Conditioned
I. G. — Inspector General (of Police)
D. I. G. — Deputy Inspector General (of Police)
S. S. P. — Senior Superintendent of Police
D. S. P. — Deputy Superintendent of Police
S. D. M. — Sub-Divisional Magistrate
S. M. — Station Master
A. S. M. — Assistant Station Master
V. C. — Vice-Chancellor
A. G. — Accountant General
C. R. — Confidential Report
I. A. S. — Indian Administrative Service
I. P. S. — Indian Police Service
I. F. S. — Indian Foreign Service or Indian
Forest Service
I. R. S. — Indian Revenue Ser vice
P. C. S. — Provincial Civil Service
M. E. S. — Military Engineering Service
Full Form Of Some technical Words
VIRUS - Vital Information Resource
UnderSeized.
3G -3rd Generation.
GSM - Global System for Mobile
Communication.
CDMA - Code Divison Multiple
Access.
UMTS - Universal MobileTelecommunication
System.
SIM - Subscriber Identity Module .
AVI = Audio Video Interleave
RTS = Real Time Streaming
SIS = Symbian
OS Installer File
AMR = Adaptive Multi-Rate Codec
JAD = Java Application Descriptor
JAR = Java Archive
JAD = Java Application Descriptor
3GPP = 3rd Generation Partnership Project
3GP = 3rd Generation Project
MP3 = MPEG player lll
MP4 = MPEG-4 video file
AAC = Advanced Audio Coding
GIF= Graphic InterchangeableFormat
JPEG = Joint Photographic Expert Group
JPEG = Joint Photographic Expert Group
BMP = Bitmap
SWF = Shock Wave Flash
WMV = Windows Media Video
WMA = Windows Media Audio
WAV = Waveform Audio
PNG = Portable Network Graphics
DOC =Document (MicrosoftCorporation)
PDF = Portable Document Format
M3G = Mobile 3D Graphics
M4A = MPEG-4 Audio File
NTH = Nokia Theme (series 40)
THM = Themes (Sony Ericsson)
MMF =
Synthetic Music Mobile Application File
NRT = Nokia Ringtone
XMF = Extensible Music File
WBMP = Wireless Bitmap Image
DVX = DivX Video
HTML = Hyper Text Markup Language
WML =
Wireless Markup Language
CD -Compact Disk.
 DVD - Digital Versatile Disk.
 CRT - Cathode Ray Tube.
 DAT - Digital Audio Tape.
 DOS - Disk Operating System.
 GUI -Graphical
User Interface.
 HTTP - Hyper Text Transfer Protocol.
 IP - Internet Protocol.
 ISP - Internet Service Provider
सुलभता- ज्ञान की सहज सुलभता
सिधांत- शिक्षा के सभी स्तर और रूप
रचना-ज्ञान की प्रभावकारी रचना
उपयोग- ज्ञान प्रणालियों का

Sunday, December 7, 2014

http://www.desicomments.com/crazy-text-generator/index.php

http://www.desicomments.com/crazy-text-generator/index.php

40 Short Keys जो कम्प्यूट


40 Short Keys जो कम्प्यूटर पर इंटरनेट के प्रयोग को बना देगी आसान

हम में से अधिकतर लोग कम्प्यूटर पर इंटरनेट यूज़ करते वक़्त पूरा काम माउस से ही करते है जबकि कम्प्यूटर पर फटाफट इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कई शार्ट कीज़ होती है जिनका प्रयोग करके हम फटाफट इंटरनेट ब्राउज़िंग कर सकते है। इनमे से अधिकतर Short Keys सभी इंटनेट ब्राऊज़र पर काम करती है जबकि कुछ Short Keys इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम, मोजिला और फायरफॉक्स पर अलग अलग काम करती है। हम आपको यहाँ ऐसी 40 Short Keys के बारे में बता रहे है जो हर ब्राउज़र पर काम करती है।





1. Ctrl+1(1 से 8 तक सभी नंबर काम करते हैं)

इस शॉर्टकट की मदद से आप ब्राउजर में खुले टैब्स के बीच शफल कर सकते हैं। ctrl के साथ जो भी नंबर दबाया जाएगा उस नंबर का टैब खुल जाएगा।

2. Ctrl+9 : किसी भी ब्राउजर में खुले आखिरी टैब पर जाने के लिए।

3. Ctrl+Tab : जिस टैब पर आप हैं उससे अगले पर जाने के लिए इसके अलावा, Ctrl+Page Up का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ये शॉर्टकट इंटरनेट एक्सप्लोरर पर काम नहीं करेगा।

4. Ctrl+Shift+Tab : जिस टैब पर आप हैं उसके पहले वाले टैब पर जाने के लिए।

5. Ctrl+W या Ctrl+F4 : सभी टैब्स को बंद करने के लिए।

6. Ctrl+Shift+T : गलती से बंद किए गए आखिरी टैब को दोबारा खोलने के लिए।

7. Ctrl+T : नए टैब को खोलने के लिए।

8. Ctrl+N : नई ब्राउजर विंडो खोलने के लिए।

9. Alt+F4 : ब्राउजर को बंद करने के लिए।

10. Middle Click a Tab (किसी भी टैब के ऊपर जाकर माउस से मिडिल क्लिक करना) - टैब को बंद करने के लिए।

11. Ctrl+Left Click, Middle Click - बैकग्राउंड में मौजूद किसी भी लिंक को दूसरे टैब में खोलने के लिए।

12. Shift+Left Click- किसी भी लिंक को दूसरी ब्राउजर विंडो में खोलने के लिए।

13. Ctrl+Shift+Left Click –किसी भी लिंक को पहले टैब में खोलने के लिए।

14. Alt+space (स्पेस बटन) - मेन मेनु खोलने के लिए।

15. Alt+Right Arrow, Shift+Backspace – ऑनलाइन वीडियो को फॉरवर्ड करने के लिए।

16. F5 – पेज रीलोड करने के लिए।

17. Esc- बंद करने के लिए।

18. Alt+Home – ब्राउजर का होम पेज लोड करने के लिए।

19. Ctrl और + : जूम इन (पेज के कंटेंट को जूम करना)

20. Ctrl और - : जूम आउट

21. Ctrl+0 – पेज को डिफॉल्ट जूम पर सेट करने के लिए।

22. F11 – फुल स्क्रीन मोड पर ले जाने के लिए।

23. स्पेसबार या पेज डाउन बटन (Space, Page Down) - वेबपेज को स्क्रॉल डाउन करने के लिए (पेज पर नीचे की ओर जाने के लिए)

24. Shift+Space, Page Up – वेबपेज को स्क्रॉल अप करने के लिए (पेज पर ऊपर की ओर जाने के लिए)

25. होम (Home)- वेबपेज पर सबसे ऊपर जाने के लिए।

26. एंड (End)- वेबपेज पर सबसे नीचे जाने के लिए।

27. मिडिल क्लिक (माउस से वेबपेज पर मिडिल क्लिक करना)- माउस के मूवमेंट पर वेबपेज की स्क्रॉलिंग सेट करना।

28. Ctrl+L, Alt+D, F6 – एड्रेस बार पर फोकस करना ताकी उसपर टाइप किया जा सके।

29. Ctrl+Enter – एड्रेस बार पर कोई भी शब्द टाइप करने के बाद अगर Ctrl+Enter दबाया जाए तो ब्राउजर पर अपने आप उस शब्द के सामने www. और अंत में .com लग जाएगा।

30. Alt+Enter – एड्रेस बार में टाइप किए गए लिंक को दूसरे टैब में खोलना।

31. Ctrl+F, F3 – वेबपेज पर सर्च बॉक्स खोलने के लिए।

32. Ctrl+G, F3 – वेबपेज पर अगला मैच करने वाला टेक्स्ट आइटम ढूंढने के लिए।

33. Ctrl+Shift+G, Shift+F3 – वेबपेज पर पिछला मैच करने वाला टेक्स्ट आइटम ढूंढने के लिए।

34. Ctrl+H – ब्राउजिंग हिस्ट्री खोलने के लिए।

35. Ctrl+J – डाउनलोड हिस्ट्री खोलने के लिए।

36. Ctrl+D – जिस बेवसाइट को खोला हुआ है उसे बुकमार्क करने के लिए।

37. Ctrl+Shift+Del – ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करने वाली विंडो को खोलने के लिए।

38. Ctrl+P – खुले हुए वेबपेज का प्रिंट आउट लेने के लिए।

39. Ctrl+S – खुले हुए वेबपेज को कम्प्यूटर में सेव करने के लिए।

40. Ctrl+O – अपने कम्प्यूटर में सेव की हुई कोई भी फाइल खोलने के लिए।

41. Ctrl+U – किसी भी वेबपेज का सोर्स कोड खोलने के लिए (ये शॉर्टकट इंटरनेट एक्सप्लोरर पर काम नहीं करता है। )

हर फ़ोन की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है।

हर फ़ोन की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है। आप अपने फ़ोन के कीपैड पर *#06# टाइप कर आईएमईआई (इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) पा सकते हैं। पुलिस चोरी हुए फ़ोन का पता करने के लिए इसी का इस्तेमाल करती है।

ऐसे चार्ज करें लैपटॉप

आपने आजमाई हैं लैपटॉप के लिए ये ट्रिक?

computer tips and tricks, best way to charge a laptop
लैपटॉप चार्ज करना बहुत आसान काम है, लेकिन उसे चार्ज करने का सही तरीका क्या है, यह कम ही लोग जानते हैं। अक्सर चार्जिंग के वक्त ऐसी गड़बड़ियां हो जाती हैं, जिससे लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है या फिर लैपटॉप चार्ज होने में काफी समय लेता है। सही तरह से लैपटॉप चार्ज करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें:

ऐसे चार्ज करें लैपटॉप

- ऐसी जगह पर लैपटॉप चार्ज न करें, जहां ज्यादा गर्मी हो या ज्यादा नमी हो। ज्यादा गर्म जगह पर चार्ज करने से एडप्टर को नुकसान हो सकता है और नमी वाली जगह पर चार्जिंग से सामान्य से ज्यादा वक्त लगता है।

- लैपटॉप की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी लेती है। इससे लैपटॉप की चार्जिंग जल्द खत्म हो जाती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें, इससे पावर भी ज्यादा नहीं लगेगी और आपकी आंखों को भी कम नुकसान होगा।

- जब जरूरत न हो तो ब्लूटूथ या वाईफाई कनेक्शन बंद कर दें।

- माउस की जगह लैपटॉप पैड का इस्तेमाल भी ज्यादा बैटरी खर्च होने की समस्या से राहत दिलाता है।

- कभी भी चार्जिंग के बीच में लैपटॉप से पावर डिस्कनेक्ट न करें।

-
 लैपटॉप का इस्तेमाल करते वक्त आसपास का वातावरण ठंडा होना चाहिए।

- एक निश्चित समय के बाद पुरानी बैटरी को तुरंत बदल लें, इससे आपकी डिवाइस सुरक्षित रहेगी।

Friday, November 28, 2014

http://www.bhajanganga.com/bhajan/genre/patriotic-bhajan

http://www.bhajanganga.com/bhajan/genre/patriotic-bhajan

101 सबसे उपयोगी वेबसाइट - 1

Google,Facebook,Wikipedia यह ऐसे नाम है ,जिन से हम भली भाँती परिचित है ।इसलिए मै अपनी लिस्टमे ऐसे नाम को शामिल कर रहा हूँ जो की गुमनाम है , लेकिन बहुत उपयोगी है 
इन्टरनेट का अधिक उपयोग करने वालो के लिए यह webpages BOOKMARK करने लायक है.
लेखो की प्रथम कड़ी के रूप मे 25 websites के बारे मे लिख रहा हूँ.

01. screenr.com –अपने डेस्कटॉप की रिकोर्डिंग को सीधे और यूट्यूब भेजने के लिए 
02. bounceapp.com  वेब पृष्ठों की पूरी लंबाई के स्क्रीनशॉट लेने के लिए.
03. goo.gl  लंबी यू .आर .एल को छोटी यू .आर .एल. में परिवर्तित करने के लिए 
04. untiny.me  जानिए छोटी यू .आर .एल के पीछे कौन सी यू .आर .एल. छुपी है 
05. localti.me  अपने शहर के बारे मे जानिए
06. copypastecharacter.com  कॉपी कीजिये स्पेशल characters जो आपके keyboard पर नहीं है .
07. topsy.com – twitter के लिए बेहतर सर्च इंजन .
08. fb.me/AppStore  सर्च iOS app बिना iTunes के .
09. iconfinder.com  सभी साइज़ के icons खोजे .
10. office.com  अपने Office documents के लिए Templates, clipart और images डाउनलोड करे .
11. woorank.com  एक वेबसाइट के बारे मे सभी कुछ जो आपको जानने की जरूरत है .
12. virustotal.com  किसी भी फाइल को virus के लिए scan करे
13. wolframalpha.com  बिना सर्च के उत्तर ढूंढे .
14. printwhatyoulike.com  अव्यवस्था के बिना वेब पेज प्रिंट करे .
15. joliprint.com  किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को अपने समाचार पत्र जैसा रूप दे
16. isnsfw.com  जब आप कुछ शेयर करना चाहे
17. e.ggtimer.com –दैनिक जरूरतों के लिए एक सरल ऑनलाइन टाइमर
18. coralcdn.org  अगर साईट भरी ट्राफिक की वजह से बंद हो तो पहुचने का सरल उपाए .
19. random.org – random संख्या चुने तथा गणित के कुछ रोचक खेल .
20. mywot.com  किसी वेबसाइट की विश्वसनीयता परखे
21. viewer.zoho.com – PDFs और Presentations को सीधे अपने इंटरनेट ब्राउजर से खोले .
22. tubemogul.com  अपने विडियो को YouTube and और दूसरी साईट पर एक साथ डाले .
23. truveo.com  वेब विडियो ढूँढने की बहतरीन जगह .
24. scr.im  स्पम्की चिंता किये बिना अपना  मेल शेयर करे 
25. spypig.com   मेल के पढ़े जाने के बाद रसीद प्राप्त करे 

सिलेंडर का इस्तेमाल

नई दिल्ली. आम तौर पर करीब हर घर में सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इनमें से अधिकतर घरों में सिलेंडर की पूरी तरह से जांच-पड़ताल नहीं की जाती है। ऐसे लोगों को अब सावधान हो जाना चाहिए। बिना सिलेंडर कीएक्सपायरी डेट पर गौर किए इसे न खरीदें। अब आप सोच रहे होंगे कि सिलेंडर की भी एक्सपायरी होती है क्या? जी हां, सिलेंडर भी एक्सपायर होता है और एक्सपायर सिलेंडर जानलेवा हो सकता है।
 
दिलचस्प है कि तकरीबन पांच फीसदी सिलेंडर एक्सपायर्ड या एक्सपायरी डेट के करीब होते हैं। टेक्निकल जानकारी कम होने से ये रोटेट होते हैं। सामान्यतया एक्सपायरी डेट औसतन छह से आठ महीने एडवांस रखी जाती है।
 
सूत्रों के मुताबिक, चूंकि एक्सपायरी डेट पेंट द्वारा प्रिंट की जाती है, इसलिए इसमें हेर-फेर संभव है, क्योंकि कई बार जर्जर हालत में जंग लगे सिलेंडर पर भी एक्सपायरी डेट डेढ़-दो साल आगे की होती है। एजेंसी वाले तर्क देते हैं कि यहां से वहां लाते ले जाते वक्त उठा-पटक से कुछ सिलेंडर पुराने दिखते हैं।
 
50 लाख तक का होता है बीमा
 
गैस कनेक्शन लेते ही उपभोक्ता का 10 से 25 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा हो जाता है। इसके तहत गैस सिलेंडर से हादसा होने पर पीड़ित बीमे का क्लेम कर सकता है, साथ ही सामूहिक दुर्घटना होने पर 50 लाख रुपए तक देने का प्रावधान है।
 
ऐसे जानें एक्सपायरी डेट
 
- सिलेंडर की पट्टी पर ए, बी, सी, डी में से एक लेटर के साथ नंबर होते हैं।
 
- गैस कंपनियां 12 महीनों को चार हिस्सों में बांटकर सिलेंडरों का ग्रुप बनाती हैं।
 
'ए' ग्रुप में जनवरी, फरवरी, मार्च और 'बी' ग्रुप में अप्रैल मई जून होते हैं। ऐसे ही 'सी' ग्रुप में जुलाई, अगस्त, सितंबर और 'डी' ग्रुप में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होते हैं।
 
सिलेंडरों पर इन ग्रुप लेटर के साथ लिखे नंबर एक्सपायरी या टेस्टिंग ईयर दर्शाते हैं। जैसे- 'बी-12' का मतलब सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जून, 2012 है। ऐसे ही, 'सी-12' का मतलब सितंबर, 2012 के बाद सिलेंडर का इस्तेमालखतरनाक है।

Thursday, November 27, 2014

web site http://pratiyogita.net/

post office code list

Trick–3 (राजस्थान में अपवाह तंत्र)

Trick–3 (राजस्थान में अपवाह तंत्र)


Trick बांगल की खाड़ी का अपवाह तंत्र    --  
"बीका को बाप बकरी पचा गयो"    --  
बी    --    बनास
का    --    कालीसिँध
को    --    कावेरी
बा    --    बाणगंगा
प    --    परवन
बकरी    --    बेड़च
प    --    पार्वती
चा    --    चम्बल
गयो    --    गंभीरी
Trick अन्त: प्रवाह की नदियाँ    --  
"काका रूस गया घर मेँ"    --  
का    --    कातंली
का    --    काकनेय
रू    --    रूपनगढ़
स    --    साबी
गया    --    X
घ    --    घग्घर
र    --    रूपारेल
मेँ    --    मेन्था
Trick अरब सागरिय अपवाह तंत्र की नदियाँ    --  
"मालू सोजा नहीँ तो सांप खा जायेगा"    --  
मा    --    माही
लू    --    लूनी
सो    --    सोम
जा    --    जाखम
नही तो    --    X
सा    --    साबरमती
प    --    पश्चिमी बनास
खा    --    खारी
जायेगा    --    X

Trick–5 (राजस्थान के युद्ध क्रमानुसार)

Trick–5 (राजस्थान के युद्ध क्रमानुसार)

राजस्थान के युद्ध क्रमानुसार
TRICK-
"रण के बाद सिवाणा आया , जालौ सँग खान चन्देरी आयो !
घाघरो मत पैर गिर जासी भाया , हल्दी देव भतीरा लायो"=>
1. रणथम्भौर
2. सिवाना
3. जालोर
4. सांरगपुर
5. खानवा
6. चन्देरी
7. घाघरा
8. गिरीसुमेल
9. हल्दीघाटी
10. द्विवेर
11. मतीरे री राड ||

TRICK- राष्ट्रपति क्रमानुसार

TRICK- 2 (राष्ट्रपति क्रमानुसार)

TRICK- राष्ट्रपति क्रमानुसार

"राजू की राधा जाकर गिरी फखरूद्दीन रेडी की जैल मेँ तब रामाशंकर नारायण की कलम से निकली प्रतीभा प्रणव की"    --  
1:- राजेन्द्र प्रसाद    --    1952-62 , प्रथम निर्वाचित , तीन बार राष्ट्रपति पद की शपथ , सर्वाधिक अवधि तक राष्ट्रपति , "भारत रत्न" मिला |
2:- सर्वपल्ली राधाकृष्णन    --    1962-67 , उससे पहले
दो बार उपराष्ट्रपति (1952-62) , 5 सितम्बर शिक्षक दिवस , (विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर) , उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न" मिला |
3:- जाकिर हुसैन    --    1967-69 , प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति , (इनकी राष्ट्रपति पद पे रहते मृत्यु 2 वर्ष) ,
इनको भी उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न" मिला |
4:- वी॰वी॰गिरी    --    1969-74 , दूसरे चक्र की मतगणना मेँ
जीते , "भारत रत्न" मिला |
5:- फखरूद्दीन    --    1974-77 , सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाले , (पिछले जाकिर हुसैन 2 वर्ष तो 1 और जोड़ दो 2+1=3 वर्ष) |
6:- नीलम संजीव रेड्डी    --    1977-82 , ये निर्विरोध निर्वाचित होने वाले राष्ट्रपति ,
*ज्ञात्वय    --    25 जुलाई को शपथ ( क्रम 6 से 13 तक के
सभी राष्ट्रपतियोँ ने 25 जूलाई को शपथ ली हैँ |
7:- ज्ञानी जैलसिँह    --    प्रथम सिख राष्ट्रपति |
8:- रामाकृष्ण वेकटरमन |
9:- शंकरदयाल शर्मा |
10:- के॰आर॰नारायण    --    प्रथम दलित राष्ट्रपति |
11:- अब्दूल कलाम    --    "भारत रत्न मिला , मिसाइल मैन |
12:- प्रतीभा पाटील    --    प्रथम महिला राष्ट्रपति ,
जन्म स्थान- जलगाँव महाराष्ट्र , ससुराल- छोटी लोसल सीकर हैँ , ये राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल थी ,
पति देवीसिँह शेखावत |
13:- प्रणव मुखर्जी    --    विपक्षी उम्मीदवार श्री पी॰ए॰संगमा को हराया |
राष्ट्रपति को शपथ     --    सर्वोच्य न्यायालय का मुख्यन्यायाधीश |
राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र    --    उपराष्ट्रपति को |
तीनोँ सेनाओँ का सर्वोचय अधिकारी (जल थल वायु) का    --    राष्ट्रपति |

Thursday, November 13, 2014

सूचना का अधिकार

सूचना का अधिकार (Right to Information Act): सरकारी पैसा,कामकाज और सूचना पाना जो पहले कभी ना-मुमकिन हुआ करता था आज हर आदमी के बस की बात हो चुका है.
इस अधिकार को ना केवल आम आदमी बल्कि गरीबी की रेखा के नीचे रहने वाल हर शख्स कर स्कता है और अपने हक के बारे में जानकारी और आँकड़े जुटा सकता है.
लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी होता है इस अधिकार को जन-साधारण त पहुँचाने और उनको उनके अधिकारों के बारे में इंगित करने की.तो आइये पहले हम खुद ही इस बारें में पता लगाते हैं कि क्या है ये सूचना का अधिकार और कैसे ये आम आदमी का अधिकार है
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act) भारत के संसद द्वारा पारित एक कानून है जो 12 अक्तूबर, 2005 को लागू हुआ (15 जून, 2005 को इसके कानून बनने के 120 वें दिन)। भारत में भ्रटाचार को रोकने और समाप्त करने के लिये इसे बहुत ही प्रभावी कदम बताया जाता है। इस नियम के द्वारा भारत के सभी नागरिकों को सरकारी रेकार्डों और प्रपत्रों में दर्ज सूचना को देखने और उसे प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया गया है। जम्मू एवं काश्मीर को छोडकर भारत के सभी भागों में यह अधिनियम लागू है।
सूचनाऍ कहाँ से मिलेगी ?
-केन्द्र सरकार,राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन के हर कार्यालय में लोक सूचना अधिकारियों को नामित किया गया है।
-लोक सूचना अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह जनता को सूचना उपलब्ध कराएं एवं आवेदन लिखने में उसकी मदद करें.
कौन सी सूचनाऍ नही मिलेंगी ?
-जो भारत की प्रभुता, अखण्डता, सुरक्षा, वैज्ञानिक या आर्थिक हितों व विदेशी संबंधों के लिए घातक हो.
-जिससे आपराधिक जाँच पड़ताल,अपराधियों की गिरफ्तारी या उन पर मुकदमा चलाने में रुकावट पैदा हो.
-जिससे किसी व्यक्ति के जीवन या शारीरिक सुरक्षा खतरे में पड
-जिससे किसी व्यक्ति के निजी जिन्दगी में दखल-अंदाजी हो और उसका जनहीत से कोई लेना देना ना हो.
स्वयं प्रकाशित की जाने वाली सूचनाऍ कौन सी है ?
-हर सरकारी कार्यालय की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने विभाग के विषय में निम्नलिखित सूचनाऍ जनता को स्वयं दें
-अपने विभाग के कार्यो और कर्तव्यों का विवरण ।
-अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम, शक्तियाँ एवं वेतन ।
-विभाग के दस्तावेजों की सूची ।
-विभाग का बजट एवं खर्च की व्यौरा ।
-लाभार्थियों की सूची, रियायतें और परमिट लेने वालों का व्यौरा।
-लोक सूचना अधिकारी का नाम व पता
सूचना पाने की प्रक्रिया क्या है?
-सूचना पाने के लिए सरकारी कार्यालय में नियुक्त लोक सूचना अधिकारी के पास आवेदन जमा करें । आवेदन पत्र जमा करने की पावती जरुर लें ।
-आवेदन पत्र के साथ निर्धारित फीस देना जरुरी है ।
-प्रतिलिपि/नमूना इत्यादि के रुप मे सूचना पाने के लिए निर्धारित शुल्क देना जरुरी है
सूचना देने की अवधि क्या है ?
सूचनाऍ निर्धारित समय में प्राप्त होंगी
-साधारण समस्या से संबंधित आवेदन 30 दिन
-जीवन/स्वतंत्रता से संबंधित आवेदन 48 घंटे
-तृतीय पक्ष 40 दिन
-मानव अधिकार के हनन संबंधित आवेदन 45 दिन
सूचना पाने के लिए आवेदन कैसे बनाऍ ?
-लोक सूचना अधिकारी, विभाग का नाम एवं पता ।
-आवेदक का नाम एवं पता ।
-चाही गई जानकारी का विषय ।
-चाही गई जानकारी की अवधि ।
-चाही गई जानकारी का सम्पू्र्ण विवरण ।
-जानकारी कैसे प्राप्त करना चाहेंगे-प्रतिलिपि /नमूना/लिखित/निरिक्षण ।
-गरीबी रेखा के नीचे आने वाले आवेदक सबूत लगाएं ।
-आवेदन शुल्क का व्यौरा-नकद, बैंक ड्राफ्ट, बैंकर्स चैक या पोस्टल ऑडर ।
-आवेदक के हस्ताक्षर, दिनांक ।
सूचना न मिलने पर क्या करे ?
-यदि आपको समय सीमा में सूचना नहीं मिलती है, तब आप अपनी पहली अपील विभाग के अपीलीय अधिकारी को, सूचना न मिलने के 30 दिनों के अन्दर , कर सकते हैं ।
-निर्धारित समय सीमा में सूचना न मिलने पर आप राज्य या केन्द्रीय सूचना आयोग को सीधा शिकायत भी कर सकते हैं ।
-अगर आप पहली अपील से असंतुष्ट है तब आप दूसरी अपील के फैसले के 90 दिनों के अन्दर राज्य या केन्द्रीय सूचना आयोग को कर सकते हैं ।
सूचना न देने पर क्या सजा है ?
लोक सूचना अधिकारी आवेदन लेने से इंकार करता है, सूचना देने से मना करता है या जानबुझकर गलत सूचना देता है तो उस पर प्रतिदिन रु. 250 के हिसाब से व कुल रु. 25,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है
अपील कैसे करे ?
-अपीलीय अधिकारी, विभाग का नाम एव पता।
-लोक सूचना अधिकारी जिसके विरुद्ध अपील कर रहे हैं उसका नाम व पता ।
-आदेश का विवरण जिसके विरुद्ध अपील कर रहे हैं ।
-अपील का विषय एवं विवरण ।
-अपीलीय अधिकारी से किस तरह की मदद चाहते हैं ।
-किस आधार पर मदद चाहते हैं ।
-अपीलार्थी का नाम, हस्ताक्षर एवं पता ।
-आदेश , फीस, आवेदन से संबंधित सारे कागजात की प्रतिलिपि
सूचना पाने के लिए निर्धारित शुल्क
विवरण केन्द्र सरकार
आवेदन शुल्क रु. 10/-
अन्य शुल्क ए-4 या ए-3 के कागज के लिए रु. 2/ प्रति पेज
बड़े आकार का कागज/नमूना के लिए वास्तविक मूल्य
फ्लापी या सीडी के लिए रु. 50/-
रिकार्ड निरिक्षण का शुल्क पहला घंटा -नि.शुल्क, तत्पश्चात हर घंटे के लिए रु. 5/-
अदायगी नकद / बैंक ड्राफ्ट / बैंकर्स चैक / पोस्टल आडर्र के रुप मे
नोट: गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को कोई शुल्क नही देना पड़ता हैं
ज्यादा जानकारी के लिये पता है और वेबसाईट भी है
केन्द्र सूचना आयोग ब्लाँक न. 4, पाँचवी मंजिल, पुराना जे.एन.यू. कैम्पस,
नई दिल्ली-110 067, वेबसाइट: cic.gov.in , फोन/फैक्स -011-26717354

Tuesday, November 11, 2014

ब्लॉग पर कौन से गेजेट्स लगाने चाहिए ?

ब्लॉग पर कौन से गेजेट्स 
लगाने चाहिए ?

कई नए नए ब्लोगर्स होते हैं,जो जैसे तैसे करके ब्लॉग तो बना भी लेते हैं.लेकिन उन्हें ये पता नही होता की ब्लॉग बनाते ही सबसे ज्यादा कौन कौन से गेजेट्स लगाने चाहिए.जो एक ब्लॉग केलिए सबसे ज्यादा जरुरी होते हैं.आज हम उन्ही गेजेट्स के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
1.Follow by Email
ये गेजेट ब्लॉग की पोस्ट्स ईमेल द्वारा समर्थकों तक पहुँचाने का कार्य करता है.इसे ब्लॉग पर तब लगाना चाहिए जब आप RSS Feed पर अपने ब्लॉग का रजिस्ट्रेशनकर चुके हों.तब ही ये विजेट आपके ब्लॉग पर काम करेगा.वर्ना नही.
2.Popular Posts
ये गेजेट आप ब्लॉग पर तब लगा सकते हैं जब आप अपने ब्लॉग पर पांच से ज्यादा पोस्ट्स कर चुके हों.तब ये आपके ब्लॉग की पोपुलर पोस्ट्स दिखायेगा.
3 .Blog's stats
ये गेजेट अपने ब्लॉग को शुरू करते ही लगा सकते हैं.इसको लगाने से आपको ये पता चलेगा की आपका ब्लॉग कितनी बार विजिट किया गया है.ये बहुत अच्छा गेजेट है.
4.Pages
ये गेजेट भी आप ब्लॉग शुरू करते ही लगा सकते हैं.इसे ब्लॉग के हेडर की तरफ लगानाचाहिए.इसको लगाने से आपके ब्लॉग के होम पेज पर आने में आसानी रहती है.इसे लगतेही आपके ब्लॉग पर होम लिखा नज़र आने लगता है.
5 .Blog List
अपने ब्लॉग पर दुसरे हिंदी ब्लोग्स का अपडेट्स लगाने के लिए आप इस गेजेट को अपनेब्लॉग पर लगा सकते हैं.इससेआपकी ब्लॉग के जरिये दूसरी ब्लोग्स का भी प्रमोशन होगा.और उनकी हर एक पोस्ट आपके ब्लॉग पर अपडेट होती रहेगी.यानी उनकी ब्लॉग की पोस्ट्स के लिंक आपको अपनी ब्लॉग पर ही नज़र आते रहेंगे.जिससे आपको पता चलता रहेगा की किस ब्लॉग परकौन सी पोस्ट आई है.
6.Feed
जब आप RSS फीड पर अपने ब्लॉग का रजिस्ट्रेशन करवाचुकें तभी इस गेजेट को अपनेब्लॉग पर लगायें.इसे RSS फीड पर रजिस्ट्रेशन करवानेके बाद ब्लॉग पर लगाना जरुरी भी होता है.इसको लगाने से आपके ब्लॉग की पोस्ट्स की फीड नज़र आती रहेगी.
7 . Labels
इस गेजेट को अपने ब्लॉग की विषय सूची लगाने के लिए इस्तिमाल किया जाता है.इसको ब्लॉग पर लगाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर अपने ब्लॉग की विषय सूची नज़र आने लगेगी.
8 .Profile
इस गेजेट को अपने ब्लॉग पर अपनी प्रोफाइल दिखने के लिए यूज किया जाता है.चाहे तो आप ब्लॉग शुरू करते ही इसे अपने ब्लॉग पर लगा सकतेहैं.इसको लगाने से आपको अपने ब्लॉग पर अपनी प्रोफाइल नज़र आएगी.
आज के लिए फकत इतना ही.आइन्दा आपको और भी ब्लॉगगेजेट्स के बारे में भी बताया जायेगा.जिनको ब्लॉग पर लगाना जरुरी होता है.ये सभी गेजेट्स आपको ब्लोगर की तरफ से ही मिलते हैं.इनको पाने के लिए आप सबसे पहले अपने ब्लॉग पर लॉग इन करें.उसके बाद डेशबोर्ड पर जाएँ.और फिर लेआउट पर जाएँ.और ब्लॉग के ले आउट पर जाकर Add a Gadget पर क्लिक करें.इस पर क्लिक करते ही आपको ये सभी गेजेट्स नज़र आयेंगे.इनको अपने ब्लॉग पर लगाने के लिएइनके सामने दिए गये प्लस केनिशान पर क्लिक कीजिये.और अपने ब्लॉग पर एड कर सकते हैं.फिर अपने ब्लॉग पर आप जिस गेजेट को चाहे किसी भी जगह पर सेट कर सकते हैं.याद रहे ये सभी ब्लोगर ब्लॉग केलिए है.