Thursday, January 22, 2015

पेट्रोल चोरी - धोखा या लापरवाही ??

पेट्रोल चोरी - धोखा या लापरवाही ??
इसे ज़रूर शेयर करे और लोगो आगाह और जागरूक करने मे सहयोग दे. और साथ मे इन नसीहतों का पालन भी करें
आजकल पेट्रोल चोरी एक आम बात है और हम ये सब जानते हुए भी अंजान बने रहते है दरअसल ये चोरी नही हुमारी लापरवाही है जिसकी वजह से हम रोज थगे जाते है आइए जाने क्या है दस्तक जो हमे ठगे जाने का संकेत देती है :
1. पेट्रोल फिल्लिंग के लिए गाड़ी आगे लगाने के लिए कहना ताकि आप मशीन पर सही मुल्य या मात्रा ना देख सके या वह आपके और मीटर के बीच मे खड़ा हो सके
2. मशीन मे पहले से फीड मात्रा से आगे से पेट्रोल भरना( मीटर पर शुन्य सेट ना करना केवल बटन पर हान्थ रखना और उसी वक़्त पेट्रोल सप्लाइ ऑन कर देना ) अगर आप इस पर ध्यान दे रहे होते है तो अचानक आप को बातों मे लगा लेना ताकि आपका ध्यान भटक जाए अंत मे आपको यही जवाब मिलेगा आपने ध्यान नही दिया हमने तो ज़ीरो पर सेट किया था
3. अगर आपने 500 Rs का पेट्रोल भरने को कहा तो पहले 100 Rs का पेट्रोल डालना और जब आप कहते है की मैने 500 Rs कहा था तो मीटर रिसेट किए बिना ही 400 की रीडिंग तक पेट्रोल दालना तो 100+400 मतलब 500 की वजय 400 Rs का पेट्रोल देना और ये सब मात्र 3-4 सेकेंड्स मे हो जाता है नज़र हटी और धोखा हुआ
4. फिलिंग मशीन के नोज़ेल पर हान्थ रखे रहना ताकि आप उस पर लगे पारदर्शी काँच से यह ना देख सके की की क्या पेट्रोल सही मे पेट्रोल टैंक मे जेया भी रहा है या नही
5. पेट्रोल की मात्रा फीड करने के बाद भी नोज़ेल हॅंड से पेट्रोल के प्रवाह को रोकने के लिए आतुर रहना
6. मशीन मे गड़बड़ी करना जिससे की फीड मात्रा से अपने आप ही निशित मात्रा मे चोरी करना जो की एक निशित मात्रा जैसे की 100, 200, 500, रुपये या 2, 3 या 4 लीटर की निशित मात्रा के साथ ही होता है!
7. आखरी और सबसे बड़ी वजह ये बातें शायद नही जानते हों पर शक़ तो ज़रूर होता होगा फिर भी चुप रहना हुमारी यही आदत उन्हे चोरी के लिए प्रोत्साहित करती है चाहे वा 50 पैसे का कम पेट्रोल डालना ही क्यूँ ना हो
अगली बार जब भी पेट्रोल भरवाने जाएँ तो इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें और उनकी बात मानने से माना करे. और ये चोरी नही आकी लापरवाही है जो जुर्म की दस्तक को पढ़ नही पाती है

Wednesday, January 7, 2015

http://shankardspblogspot.blogspot.in/2014/01/blog-post_9358.html

सावधान खतरे ओर भी है, कन्ट्रोल सी के द्वारा कॉपी ना करें

http://shankardspblogspot.blogspot.in/2014/01/blog-post_4190.html

http://shankardspblogspot.blogspot.in/2014/01/blog-post_4190.html

Monday, January 5, 2015

शुद्ध शहद की पहचान.......

शुद्ध शहद की पहचान.......
शुद्ध शहद में खुशबू रहती है। वह सर्दी में जम जाता है तथा गरमी में पिघल जाता है।
    शुद्ध शहद को कुत्ता नहीं खाता।
      कागज पर शहद डालने से नीचे निशान नहीं आता है।
       शहद की कुछ बूंदे पानी में डालें। यदि यह बूंदे पानी में बनी रहती है तो शहद असली है और शहद की बूंदे पानी में मिल जाती है तो शहद में मिलावट है। रूई की बत्ती बनाकर शहद में भिगोकर जलाएं यदि बत्ती जलती रहे तो शहद शुद्ध है।
        एक ज़िंदा मक्खी पकड़कर शहद में डालें। उसके ऊपर शहद डालकर मक्खी को दबा दें। शहद असली होने पर मक्खी शहद में से अपने आप ही निकल आयेगी और उड़ जायेगी। मक्खी के पंखों पर शहद नहीं चिपकता।
कपड़े पर शहद डालें और फिर पौंछे असली शहद कपडे़ पर नहीं लगता है।

Sunday, January 4, 2015

Friday, January 2, 2015

http://www.englishspeak.com/hi/english-lessons.cfm

http://www.englishspeak.com/hi/english-lessons.cfm

http://www.hindiinternet.com/2014/11/99.html


http://www.hwgo.com/intl/hi/interests/category/cooking.html

http://www.hwgo.com/intl/hi/interests/category/cooking.html

http://www.englishseekho.in/#ourCourse

http://www.englishseekho.in/#ourCourse

http://www.shabdkosh.com/

http://www.shabdkosh.com/

http://www.hindiinternet.com/2009/01/blog-post_12.html

http://www.hindiinternet.com/2009/01/blog-post_12.html


- प्राथमिक कक्षाओं के हिन्दी शिक्षा की सामग्री, परीक्षण सामग्री इत्यादि |
- तीन से पॉँच वर्ष के बच्चो के लिए वर्ण ज्ञान, अंक ज्ञान, रंग ज्ञान, आकार ज्ञान, पहेलियाँ इत्यादि |
- बच्चो के लिए स्कूल के बाद सीखने के लिए पहेलिया, खेल, कहानियाँ इत्यादि का मनोरंजक ज्ञानवर्धन |
- नए शब्द, तेवर, रंग व गिनती सरल चित्रों के द्वारा बच्चो को सिखाएं |
- बालकों के लिए कंप्यूटर, स्वास्थ्य, वातावरण की जानकारी के अलावा मनोरंजक व ज्ञानवर्धक खेल |
- एनीमेशन के माध्यम से स्वर, व्यंजन, अंक ज्ञान, शब्दों की पहचान इत्यादि |
- दैनिक भास्कर छपने वाली बाल सामग्री इन्टरनेट पर पढ़ें |
- ढेरों जानकारियां, कहानियाँ, कवितायें, निबंध इत्यादि |
- बच्चों की लिए ढेरों प्रेरणादायी, ज्ञानवर्धक व मनोरंजक सामग्री हिन्दी युग्म से |
- प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी विषयों पर मल्टी मीडिया सामग्री, विज्ञान पुस्तकें, प्रयोग , खिलौने,विज्ञान फिल्म, बच्चों के लिए चुटकुले, पहेली, क्विज़, गाइड व फीचर, किड्स फन - संवादात्मक व शैक्षणिक खेल, छोटे बच्चों, छात्रों व अभिभावकों के लिए कविताएँ, लोक कथाएँ, कहानी, किताबें व गतिविधियाँ इत्यादि |
आई.टी.ओ., नई दिल्ली के निकट कोटला रोड पर स्थित यह संस्थान ५ से १६ वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता है।
- एक मुक्त ज्ञानकोष, जो सभी को संपादन का अधिकार देता है।अभी इसमे हिन्दी के २४,४२० से ज्यादा लेख है| विकिपीडिया सभी विषयों पर प्रामाणिक और उपयोग, परिवर्तन व पुनर्वितरण के लिये स्वतन्त्र विश्वकोष बनाने का एक बहुभाषीय प्रकल्प है।

मोबाइल से पता करें, आपका आधार कार्ड बैंक से जुड़ा है या नहीं,

मोबाइल से पता करें, आपका आधार कार्ड बैंक से जुड़ा है या नहीं, ये है तरीका
MORE:स्मार्टफोन
नई दिल्ली. एक जनवरी से एलपीजी की सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसके तहत अब तक 10 करोड़ आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा मनरेगा, पीडीएस, स्कॉलरशिप, रेमिटेंस आदि के लिए भी आधार को बैंक अकाउंट से जोड़ना जरूरी है। आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए नागरिकों से उनका आधार कार्ड या आधार नंबर उस बैंक की शाखा में जमा करवाने को कहा गया है जहां उनका बैंक खाता है।
बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कराने के लिए इस फॉर्म पर क्लिक करें।
ऐसे पता करें बैंक से जुड़ा आधार या नहीं
यह पता करने के लिए कि आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ गया है या नहीं, उपभोक्ता अपने मोबाइल पर *99*99# डायल करें। इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और ओके करें। आधार नंबर सही है यह पुष्टि करने के लिए 1 डायल करें। इसके बाद मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक से जुड़े होने की जानकारी मिल जाएगी। इस मैसेज में यह भी बताया जाएगा कि किस बैंक से किस तारीख को आधार कार्ड लिंक हुआ है।
आगे की स्लाइड में पढ़िए एक जनवरी से लागू होगी डीबीटीएल...
नोटः तस्वीरों का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।